बहराइच। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए निर्गत की गयी प्रथम एवं द्वितीय किश्त की धनराशि के प्रमाण-पत्र वितरण के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में प्रदेश की राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने 70 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र बांटे।
इस अवसर पर अनुपमा जायसवाल ने कहा कि देश केंद्र सरकार का सपना है कि वर्ष 2022 तक देश के सभी आवासहीन लोगों को पक्की छत मुहैय्या हो जाये। उन्होंने कहा कि गांव गरीब व किसान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि विशेषकर ऐसे रिक्शा चालक जो आस-पास के गांवों से आकर शहरों में रिक्शा चलाकर अपनी रोज़ी रोटी तो कमाते हैं, उनके लिए गुल्लाबीर के निकट आसरा योजना के तहत शेलटर होम का निर्माण कराया जायेगा। जिसकी क्षमता 100 बेड की होगी।
अनुपमा जायसवाल ने कहा कि अस्पताल चौराहा स्थित उनके कार्यालय पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के आनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गयी है। सभी पात्र एवं इच्छुक व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठायें। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी ज़ुबेर बेग, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्रज लाल, ब्लाक प्रमुख शिवुपर के प्रतिनिधि पुरूषोत्तम जायसवाल, भाजपा जिला मंत्री जय प्रकाश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।