बहराइच। शहर के नाजिरपुरा मोहल्ले में खुद को कथित रुप से भाजपा का नेता कहने वाली की गुंडई का मामला सामने आया है। सूबे की योगी और केंद्र की मोदी सरकार की छवि धूमिल करने वाला यह शख्स एक परिवार को अपनी धौंस व रौब दिखा रहा है। इसी रौब के चलते वह भविष्य में भुगत लेने की धमकी देता है।
शहर के नाजिरपुरा मोहल्ला स्थित अटकोनवा चौराहे पर कालिका प्रसाद गुप्ता का मकान है। इन्ही के पड़ोस में रहने वाला पवन जायसवाल खुद को कथित तौर पर भाजपा नेता बता रहा है। पवन जायसवाल के पास न तो कोई पद है और न ही भाजपा से उसका कोई सम्बन्ध है। पिछले दिनों कालिका प्रसाद ने अपने भवन में स्थित पड़ोसी से सटी चाहरदीवारी का अस्थायी निर्माण शुरू कराया था। लेकिन पवन जायसवाल ने इसमें अडंगा लगा दिया। उन्होंने अपनी दबंगई और गुंडई के चलते साथ ही खुद को भाजपा का नेता बताते हुए अपशब्दों का प्रयोग करना शुरु कर दिया।
परिवार के लोगों के साथ हाथापाई की और चाहरदीवारी का निर्माण रुकवा दिया। जब घर वालों ने इसका विरोध किया तो भुगत लेने की धमकी दे डाली। पता ये भी चला है कि पवन जायसवाल ने दूसरे दिन चाहरदीवारी ढहा भी दी थी। बता दें कि पीड़ित के मकान में पूर्व में बने मार्ग, गेट व बाउन्ड्रीवाल (चाहरदीवारी) मे ही निर्माण कार्य कराकर उसे दुरूस्त कराया जा रहा था। पवन जायसवाल के इस कृत्य से भाजपा सरकार की छवि धूमिल हो रही है। पीड़ित का मकान खुला होने से उसे व उसके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है। इस पूरे मामले में पीड़ित ने कोतवाली नगर को भी शिकायत दी है लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला।