बहराइच। शहर के दरगाह थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता पर जानलेवा हमले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
देहात कोतवाल सत्येन्द्र बहादुर सिंह व सर्विलांस सेल की टीम ने सेंट नार्बर्ट स्कूल के पीछे दबिश दी। पुलिस ने शातिर चोर नगर कोतवाली के चांदपुरा निवासी मोहम्मद शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा पर गोली से हमले व आधा दर्जन चोरियों की वारदातें कबूली है।
आरोपी के पास से चोरी के माल में एक सोने का हार, एक कान बाली दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र, दो नथुनी, पांच नाक कील, चांदी की पाजेब, चार पायल,16 बिछुवा, एक हाथ पलानी, एक बैंक पासबुक बैंक आफ बड़ौदा, एक आधार कार्ड, दो पासबुक सिंडिकेट बैंक, 7,935 रुपये, चोरी में प्रयुक्त होने वाली राड बरामद की गई है।
गौरतलब है कि शहर के मोहल्ला बख्शीपुरा निवासी अधिवक्ता अशोक मिश्रा को 16 नवंबर की देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता का इलाज लखनऊ के मेडिकल कालेज में चल रहा है। घटना के बाद जिला अधिवक्ता संघ लगातार विरोध कर रहे थे।
घटना में कार्रवाई न होने का आरोप लगाकर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने गंभीरता से लिया। काउंसिल के पूर्व चेयरमैन व सदस्य अजय कुमार शुक्ला ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस व जिला प्रशासन से हमलावरों की गिरफ्तारी कर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की मांग की थी।