मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में कटरा नाज बाजार में बाइक पर सवार होकर स्टंट करना पांच युवकों को भारी पड़ गया। स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
मुरादाबाद के गलशहीद के मुहल्ला असालतपुरा में शमीम दादा के नाम से मशहूर युवक ने दो दिन पहले बाइक पर चार अन्य साथियों को बैठा लिया। इनमें से तीन युवक बाइक की सीट पर थे। दो युवकों को बाइक पर बैठने वालों ने अपने घुटनों पर लटका रखा था। पांचों युवक होरीपंती दिखाने के लिए बाइक को कटरा नाज जैसे व्यस्तम क्षेत्र में घुमा रहे थे।
इसी दौरान किसी राहगीर ने इनकी स्टंटबाजी की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। एसएसपी हेमराज मीणा ने कोतवाली पुलिस को आरोपितों की गिरफ्तारी करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने वीडियो की मदद से इन पांचों को ढूंढ निकाला।
इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि पकड़े गए बाकी 4 युवक भी असालतपुरा के ही रहने वाले हैं। इनके नाम इरशाद, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद वसीम और मोहम्मद आरिफ हैं।पांचों युवकों का चालान कोतवाली पुलिस ने सोमवार को शांति भंग की आशंका में किया है। मेडिकल कराने के बाद पांचों को नॉन ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया।