बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में चूहा पकड़ने के बाद उसकी पूंछ में रस्सी बांधकर नाले में फेंकना एक एक युवक को भारी पड़ गया। युवक की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चूहे को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया है।
शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी एनिमल एक्टिविस्ट विकेंद्र शर्मा गुरुवार को शहर के गांधी ग्राउंड चौराहे के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान पनवड़िया मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति पिंजड़े में चूहा पकड़कर लाया। इसके बाद उसने चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर उसे नाले में फेंक दिया। विकेंद्र ने नाले में कूदकर चूहे को बमुश्किल बाहर निकाला लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
उधर विकेंद्र ने आरोपी से इस हरकत का विरोध किया तो उसने कहा कि वह रोज ऐसा ही करेगा। जो कर मिले कर लेना क्योंकि चूहे घर में बहुत नुकसान करते हैं। विकेंद्र ने आरोपी का वीडियो भी बना लिया जिसमे उसने अपना नाम मनोज कुमार बताया। विकेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने पनवड़िया निवासी मनोज कुमार के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट का चूहे के शव को बरेली के आरवीआरआई भेजा गया है, जहां चूहे के शव का पोस्टमार्टम होगा। इधर, पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले गई। इसके बाद उसका शांतिभंग में चालान कर दिया गया।