बहराइच। शहर के बक्शीपुरा मोहल्ला निवासी अधिवक्ता पर जानलेवा हमले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से बार एसोसिएशन अधिवक्ता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए।
जिला बार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष गया प्रसाद मिश्रा ने बताया हमारे साथी अधिवक्ता अशोक कुमार के हमला हुआ। एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी इसमें हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। बार-बार अवगत करवाने के बाद भी पुलिस थाना की ओर से हमलावरों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करने पर धरना-प्रदर्शन जारी रखने की चेतावानी दी है।
गौरतलब है कि दरगाह थाने के बख्शीपुरा नई बस्ती बुद्धा स्कूल के निकट निवासी अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा को किसी नकाब पोश बदमाश ने 16 नवम्बर की आधी रात में उस समय गोली मारकर घायल कर दिया था। जब वह बगल के मकान में खटपट होने पर वारदात की आशंका में अपना घर का गेट खोलकर बाहर निकले थे। गोली उनके सीने के बांये ओर लगी थी। मेडिकल कालेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखकर केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया था। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।
दो दिन पहले भी किया था प्रदर्शन
दो दिन पूर्व बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गया प्रसाद मिश्रा और महामंत्री पुष्पांजलि नाथ मिश्रा की अगुवाई में वकीलों ने धरना दिया था। साथ ही दो दिन में आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की थी। समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। इससे नाराज वकील शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए।
धरने में शामिल वकील
धरने में पूर्व अध्यक्ष राम नारायण मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, धनुषधारी चौरसिया, आलोक कुमार शुक्ला, प्रशांत कुमार, पंकज मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, दिलीप श्रीवास्तव, संतोष कुमार, विजय कुमार उबैद अहमद समेत अन्य शामिल हैं।