बहराइच। खाद्य एवं रसद विभाग के विभागीय कार्यों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को शिविर कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी खाद्यान्न गोदामों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएँ तथा गोदामों से निकलने वाले खाद्यान्न की निकासी तौल कर की जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी उचित दर विक्रेता के विरूद्ध खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी विधिवत जाँच की जाए और जाँच के समय उचित दर विक्रेता के स्टाक का भौतिक सत्यापन भी किया जाये।
जनपद में रिक्त उचित दर दुकानों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुल 37 उचित दर दुकानें रिक्त चल रही हैं तथा विकास खण्ड फखरपुर अन्तर्गत सर्वाधिक 07 उचित दर दुकानें रिक्त हैं। विकास खण्डवार आधार फीडिंग कार्य की समीक्षा के दौरान पता चला कि विकास खण्ड कैसरगंज में मुखिया सहित समस्त सदस्यों की आधार फीडिंग मात्र 69.96 प्रतिशत है, जो कि सभी विकास खण्डों के मुकाबले सबसे कम है। जिलाधिकारी ने कैसरगंज के पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप युद्ध स्तर पर लगकर आधार फीडिंग का कार्य 30 जून 2018 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी विपिन कुमार, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हेमन्त कुमार, क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी केपी यादव व मोहम्मद सईद, पूर्ति निरीक्षक अमरजीत वर्मा, अखिलेश कुमार तिवारी, हरीश कुमार साहनी, विमल कुमार गुप्ता, हरिश्चन्द्र दुबे, साहब लाल यादव, ओम प्रकाश व शम्भूनाथ, विपणन निरीक्षक हरिनाम, प्रणव कुमार वर्मा, उमेश पाण्डेय, विकास गुप्ता, देवेन्द्र द्विवेदी, रोहित वर्मा व विनीत पाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।