बहराइच। जनपद स्वच्छता समिति बहराइच के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने के लिए यूनीसेफ के सहयोग से राजकीय बालिका इण्टर कालेज परिसर में 23 से 27 जून तक आयोजित ‘‘समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता’’ विधा का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ डीएम माला श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मौजूद प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों तक इस बात की जानकारी पहुँचाना नितान्त आवश्यक है कि परिवार के सम्मान एवं स्वास्थ्य के लिए घर में शौचालय का होना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस में स्वच्छता के लिए जागरूकता लाये बिना स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त नहीं किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का आहवान्ह किया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आप लोग भरपूर लाभ उठायें।
कार्यशाला के दौरान आप को जो भी जानकारी विषय विशेषज्ञों की ओर से प्राप्त हो उसे गांव जाकर धरातल पर कार्यान्वित करें। जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सफाई कर्मियों को महत्ता की जानकारी देते हुए कहा कि गांव में लौट कर स्वच्छता दूत की भूमिका का निर्वहन करें। लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि वह स्वयं से अपने संसाधनों से शौचालय का निर्माण कराने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने बताया कि 02 अक्टूबर 2018 तक जिले को ओडीएफ बनाने में सहयोग/सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों/अधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जायेगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा ने बताया कि 05 दिवसीय कार्यशाला में प्रथम 03 दिवस कार्यशाला प्रशिक्षण तथा 02 दिन ग्रामों में स्थलीय भ्रमण के साथ ट्रिगरिंग एवं फालोअप, निगरानी समिति का गठन कर जनजागरूकता का कार्य सम्पादित किया जायेगा। इस कार्यशाला के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक विवेक अवस्थी, जिला परियोजना समन्वयक (एस.बी.एम.जी.) अभिषेक आनन्द सिंह एवं पंकज शर्मा, जिला तकनीकी सलाहकार शरजील खान मौजूद रहे।