बहराइच। शहर में मेडिकल कॉलेज के पास में बने प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट मासूम बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर पर उसके मासूम बच्चे को पैसे के अभाव में मार डालने का आरोप लगाया है। मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला सालारगंज निवासी मोहम्मद अजान (दो माह) पुत्र रेहान की तबियत खराब थी। उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पिता मोहम्मद रेहान ने बताया कि चार दिन से इलाज चल रहा था। लगातार डॉक्टर द्वारा पैसे की मांग की जाती रही है। आज कहा गया कि बच्चे का ब्लड कम है। उसको चढ़ाया जाना आवश्यक है। जबकि मेरे बच्चे का ब्लड 14 ग्राम से ज्यादा था। बुधवार रात 10 बजे के आसपास मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि डॉक्टर उसे लखनऊ रेफर कर रहे थे। तभी परिवार के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज
परिजनों ने अस्पताल संचालक डॉक्टर गयास, डॉक्टर फहीम, मैनेजर और स्टॉफ के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की। मृतक मासूम के चाचा ने कोतवाली नगर में तहरीर दी। दरगाह थाना प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।