बहराइच। पर्यटकों के लिए कल से कतर्नियाघाट का जंगल खुल जाएगा। प्राकृतिक छटा को निहारने के साथ ही जंगली जीव देखना है तो 15 नवम्बर से बहराइच के कतर्नियाघाट आ सकते हैं।
कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार की सैर कल 15 नवम्बर से पर्यटक कर सकेंगे। पयर्टकों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर पर्यटन सत्र की शुरुआत हो चुकी है । वन विभाग ने पर्यटन सत्र की शुरुआत के लिए तमाम तैयारियां की हैं। कतर्नियाघाट सेंच्युरी में बाघ, तेंदुआ, हिरन, हाथी, चीतल, बारहसिंघा व अन्य दुर्लभ वन्यजीव विहार करते हैं। इस बार पर्यटकों को बराक ओबामा चेयर काफी आकर्षित करेगा। पर्यटकों के लिए खुशी बात यह है कि वह इस बार उद्घाटन के दिनों से ही बोट सफारी का आनंद ले सकेंगे।
तराई में ठंड बढ़ने के साथ ही सात समंदर पार से साइबेरियन पक्षियों ने भी दस्तक देना शुरू किया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के गेरूआ नदी व जंगल में स्थापित झीलों व सरोवरों में विदेशी मेहमानों के कलरव की गूंज सुनाई देने लगी है। फरवरी माह तक यह विदेशी मेहमान यहां प्रवास करेंगे। इसके बाद सभी वापस लौट जाएंगे।
इस तरह पहुंच सकते हैं कतर्नियाघाट
बाराबंकी होते हुए जिला मुख्यालय बहराइच पहुंचे। बहराइच से सीधे 80 किमी दूरी तय कर मोतीपुर वन बैरियर पहुंचे। यहां वन विभाग द्वारा वाहन पास का निर्धारित शुल्क देने के बाद जंगल मे प्रवेश करें। जंगल में पहुंचने पर गाइड द्वारा पर्यटकों को भ्रमण कराया जाएगा। सीधे कैलाशपुरी बैरियर पहुंचना होगा। यहां भी निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद जंगल भ्रमण कर सकेंगे।