लखनऊ। रुझान फाउंडेशन द्वारा बाल दिवस पर लाख्नौं के चिनहट मटियारी स्थित विजडम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
बाल दिवस पर आयोजित समारोह में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रत्येक कक्षा के शीर्ष 3 छात्रों को मेडल व शीर्ष 5 छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए समाजसेवी खुर्शीद आलम जी द्वारा 25 बच्चों को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए सभी मुख्य अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया एवं बच्चों के आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। लेखिका, कवियत्री मंजू ‘मैत्री’ द्वारा आए हुए सभी विशिष्ट अतिथियों वाह स्कूल के प्रधानाध्यापक व सह प्रधानाध्यापक को उनकी स्वरचित पुस्तक “सुनो स्त्री” उपहार स्वरूप भेंट की गई।
समारोह में मुख्य अतिथियों में मो. मोबीन, राकेश, मो. सैफ, पत्रकार राम लायक यादव व विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम तिलक यादव व सह प्रधानाध्यापक मैडम इरम् मौजूद रहे। इसके अलावा अलावा रुझान फाउंडेशन की टीम के सदस्यों में शिप्रा सिंह, सिद्धार्थ सिंह, अभय सागर सिंह, विवेक सिंह, ऋशांष सिंह, विवेक तिवारी, शांतनु शेखर, अमित गुप्ता, अर्चना चौहान, जया मिश्रा, अवनीश सिंह, रागिनी सिंह, निमिषा वर्मा, सुप्रिया सिंह व संस्था के अन्य सदस्य मौजूद रहे।