गाजीपुर। यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस लाइन के खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाकर सुर्खियों में आए सिपाही मनोज कुमार का तबादला गाजीपुर हो गया था। सिपाही ने अब गाजीपुर में उसी तरह से पुलिस और पुलिसलाइन की व्यवस्था पर सवाल उठाया है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सिपाही गाजीपुर पुलिस लाइन के भोजनालय और शौचालय की साफ-सफाई की व्यवस्था की पोल खोल रहा है।
वीडियो में सिपाही मनोज कुमार ने बताता है कि मैं वहीं सिपाही हूं जिसने खाने की गुणवत्ता की बात कही तो बवाल हुआ था। वीडियो में सिपाही पहले भोजनालय में बिखरे कूड़े को दिखाता है और फिर शौचालय में गंदगी दिखाते हुए गाजीपुर पुलिस लाइन की पूरी व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करता है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद गाजीपुर पुलिस के ट्विटर हैंडल से सफाई दी गयी है, ‘वायरल वीडियो के संबंध में अवगत कराना है कि उक्त वीडियो रात्रि भोजन के बाद बनाया गया है तथा मेस में कुछ निर्माण कार्य प्रचलित है, समस्याओं को उच्च अधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया था।’
बता दें कि अलीगढ़ निवासी सिपाही मनोज कुमार ने फिरोजाबाद की पुलिस लाइन में तैनाती के दौरान अगस्त महीने में मेस के खाने पर सवाल उठाए थे। उसने खाने की थाली को पुलिस लाइन से उठाकर हाईवे पर लाकर रख दिया था। सिपाही के आरोपों के बाद जहां अधिकारियों ने जांच का आदेश दे दिया था वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी खाने की गुणवत्ता परखी गई थी। सिपाही को फिरोजाबाद से गाजीपुर स्थानांतरित भी कर दिया गया था।