बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक सभाराज, सहायक निदेशक सूचना के प्रतिनिधि अपर जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस सिद्दीकी, पत्रकार प्रमोद कुमार शुक्ला, कल्बे अब्बास, अतहर मेंहदी, अनुराग गुप्ता, विशेष आमंत्री सदस्य एसपी मिश्रा मौजूद रहे।
इस बैठक के दौरान पत्रकारों ने मांग करी कि रोडवेज बसों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए आरक्षित सीट की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मांग की गयी कि परिवहन निगम की बसों के ढाबों पर ठहरने के सम्बन्ध में विभागीय दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। पत्रकारों का कहना है कि मनमाने ढंग से मनचाहे ढाबों पर बसों को रोक देने से यात्रियों को काफी असुविधा होती है। जिससे यात्री समय से अपने गन्तव्य पर नहीं पहुँच पाते हैं। रोडवेज़ पर बेतरतीब खड़ी बसों के कारण लगने वाले जाम के बारे में भी जिलाधिकारी से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने इस सम्बन्ध में बताया कि रोडवेज पर निर्माण कार्य चलने के कारण कुछ समस्या आ रही है,शीघ्र ही कार्य पूर्ण हो जाने से जाम जैसी स्थिति नहीं रहेगी। डीएम माला श्रीवास्तव ने बैठक में मीडिया प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि पत्रकार उत्पीड़न से सम्बन्धित समस्याओं का तत्परता के साथ नियमानुसार निस्तारण कराया जायेगा।