बहराइच। कुछ दिन पहले मिहींपुरवा कस्बे में अवैध स्मैक का कारोबार करने वाले की गिरफ्तारी के बाद अबकी बार नानपारा से एक महिला गिरफ्तार हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक विजय प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक विनोद अग्निहोत्री के निर्देशन में गठित टीम द्वारा कैनाथ पुत्री वकील अहमद निवासी कसाई टोला को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि महिला चोरी-छिपे स्मैक का काला कारोबार करती थी और नानपारा के युवाओं की जिन्दगी बर्बाद करती थी। पुलिस ने महिला को मुखबिर की सूचना पर कसाई मोहल्ला के अमर माता मंदिर के पास से रात 9 बजे गिरफ्तार कर लिया। महिला के कब्जे से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने महिला को धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।