पीलीभीत। ढोल फिल्म की तर्ज पर एक ड्राइवर ने अपने मालिक के लाखों रुपए उड़ा लिए। चोरी के बाद लाखों रुपए एक ढोल में छुपाकर आरोपी ने पीलीभीत में अपने घर मे रखे थे। पुलिस ने छापा मारकर आरोपी के घर ढोल फोड़ कर 18 लाख की नगदी बरामद कर ली।
बिलसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पसगवा का रहने वाला पवन शर्मा कुछ सालों से दिल्ली के बड़े व्यवसाई की कार का ड्राइवर था। जिसने बीते दिनों अपने ही मालिक को चूना लगाते हुए 20 लाख की रकम उड़ा ली थी। वो रकम को ढोल में छुपा कर पीलीभीत आ गया था। ड्राइवर के मालिक बीके सब्बरवाल ने 20 लाख रुपए लेकर भागने के मामले में 2 नवंबर को उसके खिलाफ दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी।
रविवार को दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ युवक के घर छापेमारी की। जब आरोपी से रुपयों के बारे में पूछा गया तो वह काफी देर तक पुलिस को उलझाता रहा लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने रुपए ढोलक में होने की बात कही। ढोलक को तोड़कर 18 लाख रुपये बरामद किए गए। आरोपी ने बताया कि उसने बाकी के 2 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं।
पूछताछ में युवक बोला पिक्चर से मिला आईडिया
पूछताछ के दौरान आरोपी पवन ने जानकारी दी कि हाल ही के दिनों में उसने एक फिल्म देखी थी। जिसमें मोटी रकम को ढोल में छुपा कर रखा गया था। जिस से प्रेरित होकर वह बड़ी रकम को दिल्ली से ढोल में छुपाकर पीलीभीत ले आया था।
मामले पर जानकारी देते हुए पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के सहयोग से बिलसंडा थाना पुलिस ने छापेमारी कर युवक के घर से रकम बरामद की है। आरोपी को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है।