बहराइच। भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का पर्व भैया दूज आज पूरे देश में बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है वहीं बहराइच से एक बड़ी सनसनी खेज घटना सामने आई है। यहां एक बहन अपने भाई के लिए भैया दूज पूजा की तैयारी में जुटी थी। इसी दौरान उसके भाई ने धारदार हथियार से अचानक हमला कर बहन की गर्दन को रेत डाला। बहन की चींख सुनकर परिजन दौड़े और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती करवाया।
फखरपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुरवा तिगाई निवासी अनीता (20) पुत्री सियाराम गुरुवार को भैया दूज पर भाई की लंबी उम्र की कामना के लिया निराजल व्रत थी। परिवार के अन्य लोग घर के आंगन में भैया दूज पूजन की तैयारी में लगे थे। इसी दौरान अनीता किसी कार्य के लिए छत पर गयी। पीछे से पहुंचे उसके सगे भाई सोनू ने हंसिया से उसके गले और शरीर पर कई वार कर दिए। जिससे अनीता चीख पड़ी। चीख सुनकर परिजन छत पर दौड़े और लहुलुहान अनीता को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।
इमरजेंसी में तैनात ईएमओ डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि परिजन लगभग आठ बजे युवती को लेकर आए थे। युवती के गले व शरीर पर धारदार हथियार के तीन जख्म हैं। युवती का इलाज शुरु कर दिया गया है, हालत गंभीर है। मौके पर सर्जन को बुलाकर दिखाया गया है, सर्जरी की तैयारी की जा रही है।
वहीं घटना की सूचना पाकर फखरपुर थानाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और युवती का हालचाल जाना। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हमलावर सोनू के बड़े भाई शिवशंकर ने बताया कि घटना के समय वह भैया दूज के लिए चूरा कुटवाने फखरपुर गया था। उसके छोटे भाई सोनू ने उसकी सगी बहन अनीता पर हंसिये से वार कर दिया। उसने बताया कि भाई की दिमागी हालत चार-पांच महीनों से खराब है। इसके लिए झाड़ फूंक करवाया जा रहा है।