बहराइच। शहर में एक वकील की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वकील की हत्या पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई। पुलिस ने पत्नी, मस्जिद के इमाम और सेवादार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरगाह थाना क्षेत्र के सलारगंज मोहल्ला निवासी इंतजारउल हक पुत्र इनामुल हक पेशे से वकील थे। वह शनिवार को अपने परिवार के साथ खाना खाकर घर के बरामदे में सो गए थे। रविवार सुबह उनका शव बिस्तर पर मिला। उनके चेहरे, सर, गर्दन, दोनों हाथों की अंगुलियों पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई थी। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। एसपी केशव चौधरी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर दरगाह थानाध्यक्ष मनोज सिंह को खुलासा करने का निर्देश दिया था।
जांच के दौरान पता चला कि वकील की पत्नी नुसरत जहां उर्फ गुलशुम का मोहल्ले में स्थित मस्जिद के सेवादार नदीम अहमद निवासी मुस्सलमपुर राम गांव से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच में पति रुकावट बन रहा था। इस पर पत्नी ने प्रेमी से पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और शनिवार रात अपने प्रेमी को फोन करके घर बुलाया। नदीम अपने साथ अपने मस्जिद के इमाम दाऊद पुत्र यासीन लेकर पहुंचा और रात करीब 11 बजे तख्त पर सो रहे वकील की गला रेतकर हत्या कर दी।
एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि तीनों के पास से चाकू, बांका, काला कपड़ा समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एएसपी ने बताया कि खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, उप निरीक्षक राजेश्वर सिंह, नितिन उपाध्याय, स्वाट प्रभारी अनुज त्रिपाठी समेत 20 लोग शामिल रहे।