बहराइच। सिटी मांटेसरी स्कूल में दो छात्रों की झूले से गिरकर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बच्चों की मौत में स्कूल प्रशासन की संदिग्ध भूमिका है। सूचना पर मौके पर पहुंचे एडीएम व एडिशनल एसपी ने समझाकर जाम खुलवाया। इसके बाद कार्यकर्तओं ने ज्ञापन सौंपा।
अभाविप के जिला संयोजक आदर्श शुक्ला ने कहा कि सिटी मांटेसरी स्कूल में झूला पलटने के कारण हुई प्रतीक और वर्षण की मौत के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही मृतक छात्रों के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। आदर्श ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी विद्यालयों में अनुशासन की व्यवस्था की जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके। अगर 2 दिनों के भीतर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को बाध्य होंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
दरअसल शहर के नौव्वागढ़ी इलाके में निजी तौर पर संचालित सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में बुधवार को दोपहर के भोजन अवकाश के समय सभी बच्चे परिसर में खेल रहे थे। इस दौरान कक्षा दो में पढ़ने वाले मासूम छात्र अरशान (8) पुत्र मोहम्मद उमर और प्रतीक (7) पुत्र प्रेम बिल्लो परिसर में लगे झूले पर झूल रहे थे। इसी दौरान झूला गिर गया और दोनों मासूम उसके नीचे दब गए। आस पास खेल रहे दूसरे बच्चों व कर्मचारियों ने तत्काल गिरे हुए झूले को उठा कर नीचे दबे दोनों बच्चों को निकाला।
गंभीर रुप से घायल दोनो बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरशान को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रतीक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। परिजनों ने बच्चे को लखनऊ लाकर गोमती नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान ही देर शाम उसने भी दम तोड़ दिया।
मृत बच्चों के स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है। अरशान के पिता मुहम्मद उमर ने नगर कोतवाली में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी है। प्रतीक के परिवार का आरोप है कि बच्चों के घायल होने की सूचना उन्हें अस्पताल पहुंचाने के बाद दी गई।