बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे और पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करने के लिए बहराइच पहुँचे। सीएम के अचानक दौरे से प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए, प्रशासन ने गोपिया-बैराज मार्ग के गड्डों को भर दिया।
मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के सिंचाई कॉलोनी परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री बाढ़ के हालात जानने पहुंचे थे। हेलीकाप्टर से तीनों तहसीलों में बाढ़ का सर्वेक्षण कर प्रभावितों से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तमाम जनप्रतिनिधि पहुँचे चूँकि मिहींपुरवा आने का लखीमपुर-नानपारा हाईवे मार्ग पिछले दिनों रायबोझा के पास पुलिया टूटने से पूरी तरह बन्द हो चुका है। रायबोझा की पुलिया इतनी जल्दी बन नही सकती लिहाज़ा सीएम के आने के लिए रायबोझा गांव होते हुए नहर पटरी के किनारे का गोपिया-बैराज मार्ग खोला गया। रास्ता खोल तो दिया गया लेकिन सड़क के गड्ढों ने विकास कार्यों की पोल खोल दी।
आनन फानन में नेताओं की कारगुजारी छिपाने के लिए गड्ढों को सीमेन्ट के घोल में मौरंग मिलाकर पाटने का काम शुरू कर दिया गया। देखते ही देखते घण्टे भर के भीतर पूरी सड़क गड्ढा मुक्त कर दी गई। लोगों का कहना है कि इससे पहले कई बार इस टूटी सड़क को बनवाने की गुहार लगाई थी, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कुछ नहीं किया। जैसे ही मुख्यमंत्री के आने कि ख़बर लगी तो विभाग सक्रिय हो गए। काश… योगी जी बार-बार जिले में आएं, जिससे खस्ताहाल सड़कों की हालत सुधर जाए।