बहराइच। शहर स्थित एक इंटर कॉलेज में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल में लगा झूला गिरने से दो मासूम उसके नीचे दब गए। जिसमे एक मासूम की मौत हो गई। वहीं, दूसरे मासूम की हालत खराब होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
सिटी मांटेसरी स्कूल में बुधवार की दोपहर दो मासूम छात्र अरशान (8) पुत्र मोहम्मद उमर और प्रतीक (7) पुत्र प्रेम बिल्लो झूला झूल रहे थे। इसी दौरान झूला पलटने से दोनों उसके नीचे दब गए। जिससे अरशान की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि प्रतीक घायल हो गया। प्रतीक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह, कोतवाल नगर शैलेश कुमार सिंह, देहात सतेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मौके पर स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विद्यालय में लगा कोई भी झूला जमीन में फिक्स नही है।
सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनापुर निवासी घायल प्रतीक के परिजनों ने प्रबंधन पर दुर्घटना की जानकारी न देने का आरोप लगाया है। प्रतीक अपनी मौसी शहर के मोहल्ला नौवागढ़ी में रहकर पढ़ाई करता है। जबकि शहर के कोतवाली नगर के मोहल्ला चिक्कीपुरा निवासी अर्श लान कक्षा दो का छात्र था।