बहराइच। रायबोझा में क्षतिग्रस्त पुल का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने निरीक्षण कर हालात का जायज़ा लिया। उन्होंने पुल को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया।
थाना मोतीपुर के अंतर्गत ग्राम रायबाेझा में मुख्य मार्ग का पुल शनिवार सुबह अचानक धंस गया। पुल धंसने से दोनों तरफ का यातायात बाधित हो गया है। सैकड़ों वाहन दोनों तरफ फंस गए, जिन्हें रूट डायवर्जन कर वापस भेजा गया। डीएम राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड लोक निर्माण विभाग लखीमपुर को सूचित करते हुए क्षतिग्रस्त पुल की तत्काल मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
डीएम व एसपी ने मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ. जंग बहादुर यादव व तहसीलदार डॉ. सुनील कुमार को यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
वहीं जिले में 72 घंटे में हुई भारी बारिश के कारण तहसील मिहींपुरवा में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं। डीएम व एसपी ने गोपिया बैराज पहुॅच कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से विस्थापित किये गये लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नियमित भ्रमण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते रहें। प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता मुहैया करायी जाए।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भोजन इत्यादि की व्यवस्था कि गयी है। प्रभावित क्षेेत्रों में राहत व बचाव कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से पीएसी, एसएसबी व एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्यों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार सुरक्षा बलों के मोटर बोट पर्याप्त संख्या नावों को लगाया गया है तथा बाढ़ चौकियों को भी क्रियाशील कर दिया गया है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सम्बन्धित सूचनाओ के आदान-प्रदान के लिए आपदा केन्द्र में राउण्ड-द-क्लाक कन्ट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है। जिसका दूरभाष नम्र 05252-230132 व टोल फ्री नम्बर 1077 है।