बहराइच। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जहां बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं, वहीं शनिवार को नानपारा-लखीमपुर राजमार्ग पर पुल धंस गया। पुल धंसने से दोनों तरफ का यातायात बाधित हो गया है। सैकड़ों वाहन दोनों तरफ फंस गए, जिन्हें रूट डायवर्जन कर वापस भेजा गया।
थाना मोतीपुर के अंतर्गत ग्राम रायबाेझा में मुख्य मार्ग पर पुल से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं पूर्वांचल के जिलों का सीधा आवागमन होता है। शनिवर सुबह पुल अचानक धंस गया। गनीमत रही कि जिस समय पुल धंसा, उस समय किसी गाड़ी का आवागमन नहीं हो रहा था। वरना बड़ी घटना घट सकती थी। ग्रामीणों ने पुल धंसने की सूचना तत्काल पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि लखीमपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को रोककर उनका डायवर्जन चहलारीघाट पुल हाेते हुए सीतापुर मार्ग से कर दिया गया है। रायबोझा से पहले नानपारा के पास वाहन को रोक करके सीतापुर मार्ग पर चहलारी घाट के रास्ते भेजा जा रहा है।