मिहींपुरवा। मॉनसून की विदाई के बाद अचानक बारिश के दौर से बुधवार को कस्बे के रामलीला ग्राउंड में पानी भर गया है। इससे विजयादशमी के दिन रावण दहन मुश्किल में पड़ गया है। भीग जाने की वजह से रावण का पुतला गिर गया। काफी मशक्कत के बाद रावण जल सका।
बुधवार को सुबह से ही चल रही तेज हवा एवं बारिश से रामलीला व दशहरा मेले के दौरान कमाई को लेकर कारोबारियों की तैयारियां भी धरी की धरी रह गईं। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक उल्लास पूरी तरह फीका हो गया। शाम को भीगे हुए रावण के पुतने में आग लगा दी है लेकिन आग लगते ही वो धड़ाम से जमीन पर गिर गया। जिसकी वजह से लोगों ने जमीन पर लेटाकर रावण का पुतला फूंका।