लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में मंगलवार देर रात से ही बारिश जारी है। मौसम विभाग ने लखनऊ सहित 51 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है। तापमान नीचे चला गया है। घरों में लोगों ने कूलर और एसी बंद कर दिए हैं।
मौसम विभाग ने प्रदेश के 51 जिलों में 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यानी 9 अक्टूबर तक बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि यूपी में 24 घंटे पहले तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था। बारिश की वजह से यह लुढ़क कर 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगर ऐसे ही अगले 24 घंटे तक बारिश होती रही, तो पारा और गिर सकता है।
लखनऊ में पीजीआई कोतवाली के एल्डिको उद्यान-2 का दुर्गा पूजा पंडाल गिर गया। हादसे में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही डीएम सूर्यपाल गंगवार ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा मानकों में किसी तरह की ढील न देने का निर्देश दिया है।
इन जिलों व आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट
बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी. फरुर्खाबाद, कानपुर देहात, कन्नौज, जालौन, झांसी, महोबा, बांदा, रामपुर नगर, उन्नाव, सीतापुर लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, कौशांबी, बंदायू, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, कबीरनगर, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज व इन जिलों के आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।