इटावा। यूपी के इटावा में रामलीला के मंचन के दौरान पंडाल में आग लग जाने से भगदड़ मच गई। आग से पंडाल में लगे पेंटिंग शुदा पर्दे, प्लास्टिक झालर तथा बांस बल्लियां भी जलने से ऊंची-ऊंची लपटें उठ गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कुछ मिनटों में आग पर काबू पा लिया, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
भरथना कस्बे में हर साल की तरह रामलीला महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। यह कार्यक्रम रामलीला कमेटी के माध्यम से करवाया जा रहा था। कस्बा के मिडिल स्कूल प्रांगण में महोत्सव समिति के पदाधिकारियों और कलाकारों ने रामलीला मंचन में लंका दहन की तैयारियां कर ली थीं। रामलीला मंचन को देखने के लिए लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था, तभी अज्ञात कारणों के चलते मंच पर आग लग गई।
आग इतनी भयानक थी कि मंच पूरा धू-धू कर जलने लगा। भीषण आग को देखते हुए मंच के पीछे कलाकारों के लिए बनाए गए अस्थाई तंबू से सभी कलाकार जान बचाकर भाग गए। दर्शकों ने मंच के आसपास रखी प्लास्टिक की कुर्सियों को हटाया।
आनन-फानन रामलीला कमेटी के लोगों ने फायर कंट्रोल रूम सूचना दी। फायर बिग्रेड कर्मियों ने 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक मंच और सजावट जलकर खाक हो गई।
फायरकर्मी राकेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि रामलीला पंडाल में आग लगी हुई है। तुरंत आकर देखा तो आग भयंकर भड़क उठी थी। आग पर काबू पाया, लगभग चार कर्मचारी आग को बुझाने में लगे थे। किसी प्रकार की कोई भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है।