हापुड़। यूपी के हापुड़ में मेरठ-बुलंदशहर हाईवे किनारे खेत में मिले युवक के शव मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक युवती मृतक की प्रेमिका थी। नया आशिक मिलते ही युवती ने अपने पुराने प्रेमी को रास्ते से हटा दिया। इस वारदात को अंजाम देने में नए प्रेमी और उसके एक साथी ने युवती का साथ दिया था।
थाना देहात क्षेत्र के गांव धनौरा के पास 29 सितंबर को एक युवक का गला कटा शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान जनपद बिजनौर के दरियापुर गांव के ऋषिपाल सैनी के रूप में हुई थी। घटना का खुलासा करते हुए देहात पुलिस ने युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मृतक के नंबर की काल डिटेल ने पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप कर दिया। पुलिस ने ज्योति निवासी गांव बास्टा, जिला बिजनौर, मोहम्मद शुऐब व तारिक अंसारी निवासी कस्बा चांदपुर बिजनौर को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि ज्योति व ऋषिपाल में डेढ़ वर्ष से दोस्ती थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। इसी बीच ज्योति की दोस्ती शुऐब से हो गई। इस पर ज्योति ने ऋषिपाल से दूरी बनानी शुरू कर दी। लेकिन ऋ्रषिपाल को ये नागवार गुजरा तो उसने बदनाम करने की धमकी देनी शुरू कर दी। दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। ऋषिपाल को रास्ते से हटाने के लिए ज्योति ने उसकी हत्या का षड्यंत्र रच डला।
एसपी ने बताया कि ऋषिपाल की हत्या की साजिश में शुऐब ने अपने दोस्त तारिक को भी शामिल किया। इसके बाद 28 सितंबर को ज्योति ने फोन कर ऋषिपाल को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बुलाया। यहां तीनों ने धोखे से ऋषिपाल की कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया। कोल्ड ड्रिंक पीते ही ऋषिपाल बेहोश हो गया। तीनों उसे कार में लेकर थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर गांव धनौरा कट के पास लेकर पहुंचे। फिर तीनों ने मिलकर धारदार हथियार से ऋषिपाल का गला रेत डाला और उसके शव को खेत में फेंककर फरार हो गए थे।
पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल लाल रंग की अल्टो कार , घटना में प्रयुक्त चाकू, चार मोबाइल फोन, मृतक के हाथ का कड़ा व एक ब्लूटूथ ईयरफोन भी बरामद किया है।