मिहींपुरवा। कतर्नियाघाट फ्रेन्डस क्लब बहराइच की ओर से लिटिल एंजिल्स स्कूल मिहीपुरवा में वन्य जीव प्राणी सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन्य जीवों के चित्र व टाक्स-शो के माध्यम से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार व उसमें पाए जाने वाले वन्य जीवों की जानकारी देकर वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रमों के क्रम में शनिवार को कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के समीप मिहींपुरवा कस्बे स्थित लिटिल ऐन्जिल्स स्कूल में कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने छात्र छात्राओं को कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार की सात रेंजो, क्षेत्रफल, जैव विविधता, वनस्पतियों, बफर जोन, कोर जोन तथा कतर्नियाघाट में नेपाल से आने वाली नदियों की संपूर्ण जानकारी दी।
लखमानी ने जंगल में पाए वाले वन्य जीवों बाघ, तेंदुए, जंगली हाथी के साथ जलीय जीवों डॉल्फिन, उदबिलाव, घड़ियाल, मगरमच्छ तथा पक्षियों के बारे में पूरी जानकारी देकर जागरूक किया। स्कूली बच्चों को बाघ तथा तेंदुआ, चीतल, हिरण तथा बारहसिंहा व घड़ियाल तथा मगरमच्छ में अंतर समझाया।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को देश के राष्ट्रीय पशु बाघ की गड़ना कैसे होती है के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर क्लब सचिव राजीव श्रीवास्तव, स्कूल प्रधानाचार्य कमल सिंह, शिक्षक परमजीत सिंह, रणबीर कौर, प्रदीप कुमार, शिवनाथ मिश्रा व काफी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।