वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5G इंटरनेट सेवा का शुभारंभ किया तो वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी से इस सेवा का शुभारंभ किया है। योगी वाराणसी से वर्चुअली दिल्ली से 5G की लॉन्चिग में जुड़े। 5G की शुरुआत के साथ इंटनेट की स्पीड कई गुना बढ़ जाएगी।
वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश को 5जी तकनीक की सौगात मिल रही है। इसके लिए मैं काशीवासियों और प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। टेलीकॉम डिजिटल इंडिया की पहली जरूरत और इसकी रीढ़ है। प्रधानमंत्री ने आज 5जी सेवाओं को लांच किया है। ये इंटरनेट तकनीक सामान्य जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हमारी गति को तेज करेगा। समय की गति बहुत महत्वपूर्ण होती है। शिक्षा हो या स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर हो या एग्रीकल्चर, जीवन के किसी भी क्षेत्र में, समय ही सबसे महत्वपूर्ण होता है।
‘हर नौजवान की जेब में दुनिया’
सीएम योगी बोले, भारतीय मनीषियों ने वसुधैव कुटुम्बकम की बात की है, आज प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया के विजन के कारण हर नौजवान की जेब में पूरी दुनिया समा गयी है। इसकी ताकत को हमने इस सदी की सबसे बड़ी महामारी के वक्त समझा, जब हमने एक गरीब के घर तक डीबीटी के माध्यम से एक क्लिक पर डिजिटल तरीके से पैसा ट्रांसफर किया। हमने इंटरनेट की जरूरत को तब और समझा जब हम ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं के ढाई वर्ष तक बाधित पठन पाठन की प्रक्रिया को जारी रखा।
‘5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी में बनाने में मदद करेगा’
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी का लक्ष्य प्राप्त करने में हाईस्पीड इंटरनेट बहुत उपयोगी है। हम यूपी के सभी ग्राम पंचायत को हाईस्पीड इंटरनेट से जोड़ने का काम कर रहे हैं। सरकार गांव में ही 245 प्रकार की ऑनलाइन सेवाओं को गांव के लोगों को उपलब्ध कराने में तत्परता से काम कर रही है। ये सुविधा अभी 30 से 32 फीसदी लोगों तक है, हमारा लक्ष्य जल्द से जल्द इसे 90 से 95 फीसदी तक पहुंचाने का है। इससे यूपी 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा, साथ ही प्रतिव्यक्ति आय में भी वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा, ‘हमने ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए स्मार्ट कलास के क्षेत्र में कदम आगे बढ़ाया है। इसके अलावा हेल्थ एटीएम की सुविधा अगले तीन महीने में यूपी के हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देंगे। ये सभी बड़े बदलाव बिना इंटरनेट हाईस्पीड के नहीं चल सकतीं। ऐसे में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से हर क्षेत्र में 5जी की सुविधा का लाभ मिलने वाला है।’
इन शहरों में 5G लॉन्च
5G सेवा के लिए 13 शहरों का चयन किया गया है। इसमें दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, चंडीगढ़, अहमदाबाद, चेन्नई, गुरुग्राम, गांधीनगर, कोलकाता, जामनगर, हैदराबाद, लखनऊ और पुणे शामिल हैं। हालांकि, चर्चा ये भी है कि वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है, इसलिए यहां पर भी 5G की सेवा शुरू हो सकती है। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले ही साफ कर चुके हैं कि 5G सेवा अलग-अलग फेज में लॉन्च की जाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में 10 करोड़ के करीब लोग 2023 यानी अगले से 5G सेवा का इस्तेमाल करने के इच्छुक हैं। इसके अलावा ये उपभोक्ता 5G इंटनेट के लिए 45 फीसदी तक अधिक भुगतान करने के लिए भी तैयार हैं।