कानपुर। कानपुर में प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। नगर निगम ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि पिटबुल और रोटवीलर प्रजाति के कुत्तों के पालने, बेचने और ब्रीडिंग पर रोक लगा दी है। निगम ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई इन प्रजाति के कुत्तों को रखता पाया गया तो उस पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने शहर में पिटबुल और रॉटवीलर कुत्तें के पालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जो कोई भी इन प्रजाति के कुत्तों को निगम की सीमा में रखना चाहता है, उसके ऊपर पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही कुत्तों को भी जब्त किया जाएगा। यदि पहले से किसी के पास पिटबुल या रोटवेईल नसनल का कुत्ता है तो उसके मालिक को एक एफिडेविट बनवा के देना होगा। कुत्ता किसी शख्स को काट लेता है तो इसका जिम्मेदार मालिक होगा और उस पर केस दर्ज किया जाएगा। महापौर ने बताया कि शहर में करीब 1500 पिटबुल, रोट विलर और अमेरिकन बुली कुत्ते पाले जा रहे हैं।
हाल ही में कोतवाली थाना क्षेत्र के सरसैया घाट पर निवासी सुमित मिश्रा अपने पालतू पिटबुल डॉग को गंगा किनारे टहला रहे थे। घाट किनारे छुट्टा गाय को देखकर पिटबुल भड़क गया। उसने पहले गाय के पैर में काटा, जब गाय जान बचाकर भागने लगी तो उसके जबड़े को मुंह से दबोच लिया। पिटबुल के मालिक सुमित मिश्रा समेत कई लोगों ने पिटबुल को गाय से छुड़ाने का प्रयास करने लगे। सुमित ने पिटबुल को डंडे से मारा, फिर भी उसने गाय का जबड़ा नहीं छोड़ा।
इस घटना के बाद पिटबुल डॉग के मालिक सुमित मिश्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। नगर निगम के उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके निरंजन ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया। उन्होंने फौरन पिटबुल मालिक के घर पर टीम भेज कर इसकी जांच कराई, जिसमें पता चला कि सुमित मिश्रा के घर पर पिटबुल डॉग समेत दो कुत्ते पले हुए हैं। नगर निगम की टीम ने दोनों ही डॉग को जब्त कर लिया है।