बहराइच। नानपारा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह मूसलाधार बारिश काल बन गई। गाँव कहारनपुरवा में दीवार गिरने से एक बच्चे की दबकर मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
कहारनपुरवा निवासी 10 वर्षीय मोहित पुत्र मनोज सुबह करीबन 8 बजे गांव से निकलकर बाहर सड़क पर सब्जी लेने गया था। वह सब्जी लेकर गांव आ रहा था तभी मोइनुद्दीन भट्टे की चारदीवारी की दीवार अचानक गिर गई जिससे मोहित कुमार उसी में दब गया। दीवार गिरने की आवाज सुनकर लोग दौड़ पड़े और उन्होंने बच्चे को मलबे से निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही पहुँचे तहसील के अधिकारी व लेखपाल ने मृतक का शव का पोस्टमार्टम कराना चाहा पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।