बहराइच। लगातार बरसात से जनपद के बैराज पानी से लबालब हो गए हैं। नतीजतन बैराजों से पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। बैराजों से पानी छोड़े जाने के कारण घाघरा नदी उफनाने लगी है। नतीजतन मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के गांवों में पानी घुस गया है जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के जंगल गुलरिहा, सुजौली, चहलवा, मंझरा, गिरगिट्टी, सोमईगौढी, मंनगौढिया, बख्तावर गौढी, भरथापुर आदि ग्राम पंचायतों में बाढ़ के हालात हो गए हैं। इन गाँवों बाढ़ के पानी से कई घर डूब चुके हैं, कई घर कटान की जद में हैं। गांवों के सम्पर्क मार्ग भी पूरी तरह से जलमग्न हैं।
घाघरा का जलस्तर बढ़ने के कारण ग्रामीण खाद्य सामग्री व गृहस्थी का सामान सुरक्षित रखने में जुट गए हैं जिससे अचानक पानी का स्तर बढ़ने से उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। गांवों में पानी भरने से आवागमन में भी दिक्कतें हो रही हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बाढ के पानी के कारण पूरी फसल प्रभावित हुई है। जानवरों के चारे के साथ लोगों के खाने पीने के सामान की परेशानी हो रही है। पीड़ितों का कहना है प्रशासन से अभी तक कोई हाल जानने नही आया है और न ही किसी प्रकार की सहायता मिली है।