बहराइच। डीडीसी चेयरमैन मंजू सिंह की सुरक्षा में तैनात गनर की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सिपाही की मौत से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिपाही की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हरदोई जिले के नया गांव निवासी 25 वर्षीय अजय सिंह पुत्र सुनील सिंह 2020 बैच में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पुलिस सेवा में आया था। वह नानपारा कोतवाली में तैनात था। कुछ दिन पूर्व उसकी पुलिस लाइन में तैनाती हुई थी। दो दिन पहले वह जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर के रूप में तैनात हुआ था। शनिवार सुबह वह हरिहरपुर रैकवारी गांव में सड़क पर दौड़ लगा रहा था। इसी दौरान गिर पड़ा।
बाद में उसे एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज की इमर्जेंसी में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। मृतक सिपाही के परिजनों का आरोप है कि सिपाही को बिना किसी उचित मेडिकल परीक्षण के ही मृत घोषित कर दिया और मोर्चरी में भेज दिया।
सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जानकारी मिलते ही एसएसपी केशव कुमार चौधरी,एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी व प्रतिसार निरीक्षक मौके पर पहुंच गए। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी केशव चौधरी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है कोई भी दोषी पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।