बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। चार्जिंग पर लगे मोबाइल की बैट्री फटने से लगी आग में 8 माह की बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन आनन फानन में बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
हादसा फरीदपुर के गांव पचौमी में बीते शनिवार को हुआ था। यहां के सुनील कुमार कश्यप के घर में सौर ऊर्जा का पैनल लगा है। इसी पैनल से घर में रोशनी होती है। पैनल से ही शनिवार को मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगा था। मोबाइल एक खाट पर रखा हुआ था, इस दौरान सुनील की पत्नी ने 8 महीने की बच्ची को नहलाकर खाट पर लिटा दिया, वो सो रही थी। अचानक मोबाइल की बैट्री ब्लास्ट हो गई।
कुसुम के मुताबिक कि धमाका इतनी तेज हुआ कि बैट्री की आग से चारपाई जलने लगी। उस पर लेटी 8 महीने की नेहा जलकर बुरी तरह झुलस गई। धमाके की आवाज और बच्ची की चीख सुनकर मैं दौड़कर पहुंची तो मेरी बेटी जलकर चारपाई से गिर गई थी और चीख रही थी। बमुश्किल बच्ची को चारपाई से उठाया। उसके बाद तुरंत पति को बुलाया और जिला अस्पताल लेकर गए। उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई।
पिता सुनील ने कुछ समय पहले ही लावा कंपनी का मोबाइल फोन लिया था। बिजली की समस्या होने की वजह से फोन चार्ज नहीं हो पा रहा था जिसके लिए वह बाजार से सौलर पैनल खरीद कर लाया था। पिता का कहना है कि वो मोबाइल कंपनी के खिलाफ शिकायत करेगा। वहीं मां को बार-बार एक ही बात का पछतावा है कि उसने अपने फूल सी बिटिया को वहां क्यों सुला दिया।काश वो वहां न सुलाती तो ये सब नहीं होता।