लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घर से स्कूल गए नवीं के छात्र ने शनिवार शाम को अपनी मां और नाना के मोबाइल पर एक मैसेज किया। जिसे देख कर छात्र के नाना और मां दोनों ही डर गए। छात्र ने मैसेज कर कहा कि मेरा अपहरण हो गया है, मेरी चिंता मत करना अब मैं घर नहीं आ पाऊंगा। यह मैसेज देख छात्र के परिजन बुरी तरह से घबरा गए।
प्रभारी निरीक्षक बाजारखाला विनोद यादव के मुताबिक छात्र राजाजीपुरम का रहने वाला है। उसके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। छात्र बाजारखाला में अपने नाना के यहां रहता था। एक माह से वह स्कूल नहीं जा रहा था। सुबह समय से बैग लेकर घर से 6.30 बजे निकलता। दोपहर दो बजे लौट आता था। इस बीच वह शापिंग माल, पार्क और अन्य स्थानों पर घूमता था। मां को कुछ शक हुआ। मां ने पूछताछ की और कहा कि वह स्कूल चलकर उसकी शिकायत करेगी कि घर पर पढ़ाई नहीं करता।
शनिवार सुबह मां को स्कूल जाना था। छात्र को लगा कि सारी बात मां को पता चल जाएगा। इस लिए वह दिल्ली भाग गया था। उसने पहले अपना मोबाइल बंद रखा। फिर शाम पांच बजे करीब मैसेज किया। छात्र ने मैसेज में लिखा कि कुछ लोगों ने मुझे किडनैप कर लिया है। उन लोगों ने मुझे पकड़ रखा है। मुझे फोन पर बात नहीं करने दिया जा रहा है। इसलिए केवल मैसेज पर ही बात कर सकता हूं। मेरी चिंता मत करना अब मैं घर नहीं आ पाऊंगा।
बेटे का मैसेज मिलने के बाद घबराए परिजनों ने उसके नंबर पर फोन किया तो छात्र ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद छात्र परिजनों को वाट्सएप पर मैसेज करता रहा। मैसेज आने पर छात्र के नाना ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने छात्र का पता लगाने के लिए मामले की जांच की तो पता चला कि छात्र की लोकेशन दिल्ली में है।
इसके बाद पुलिस ने छात्र की मां से उसे इमोशनल मैसेज करवाए। जिसके बाद छात्र ने अपनी मां से फोन पर बात की। फोन पर बात करने के दौरान छात्र की मां ने उसे बचपन से लेकर अब तक के त्याग और दुखों के बारे में बताया तो छात्र उसे सुनकर भावुक हो गया। इसके बाद वह घर वापस आ गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि छात्र ने घर छोड़ने का मन बना लिया था। उसने अपनी अपनी मौसी से किसी काम का बहाना बनाकर आठ हजार रुपए भी लिए थे। रुपए लेकर शनिवार वह घर से निकला था। रास्ते में कई जगह खाने में खर्च किए थे। इंस्पेक्टर विनोद यादव के मुताबिक शहर से निकलते ही छात्र ने मोबाइल ऑफ कर लिया। वह स्टेशन के वाईफाई से व्हाट्सएप मैसेज ऑडियो स्क्रिप्ट भेज रहा था। छात्र की व्हाट्सएप कॉल पर मां से बात कराई गई। मां को रोता सुनकर वह भी भावुक हो गया और रविवार को लौट आया।