बहराइच। पिरामल फाउंडेशन और वर्ल्ड विज़न इंडिया द्वारा बुधवार को होटल हर्ष रीजन्सी में एनजीओ कार्यशाला का आगाज़ किया गया। जिसका उद्देश्य जिले में कार्यरत सभी एनजीओ को एक प्लेटफार्म पर लाकर बहराइच के सर्वागीण विकास हेतु पहल करना है।
कार्यशाला में 11 स्थानीय संस्थाओं ने भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने कार्यक्षेत्र के बारे में प्रस्तुत किया। ये संस्थाएं शिक्षा, स्वच्छ पेयजल, आपदा प्रबंधन, किशोरी बालिकाओ की शिक्षा, समावेषी शिक्षा और किचन गार्डन जैसे विषयों काम कर रही है। जिसकी सराहना पिछले कार्यशाला में ज़िला विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित कर किया गया था। इसी कड़ी को आगे बढ़ाने की पहल में पुनः इस कार्यशाला के दूसरे चरण के रूप को आयोजित किया गया था।
कार्यशाला का उद्देश्य विकास की राह पर चल रहे सभी संस्थाओं का जनपद को उन्नति की तरफ कैसे ले जाया जा सके और उसमें क्या बेहतरी की जाए आदि पर ज़ोर देता है। जिससे ज़िले का नाम रौशन हो उसके लिए हम सबको संयुक्त होकर काम करना होगा। पिरामल फाउंडेशन की तरफ से डिस्ट्रिक्ट लीड परवेज़ खान ने सबका स्वागत करते हुए अपनी बात रखी और कहा कि हमे सरकार, समाज और बाजार के साथ काम करना है अगर हम इस माध्यम से कार्य करते है तो बिल्कुल क़ामयाबी मिलेगी।
इसके साथ वर्ल्ड विज़न इंडिया के डिस्ट्रिक्ट लीड सुमंता जी ने बताया कि हम अगर सभी लोग अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ाए और ज़िला प्रशासन के सामने आइडिया को बतायेंगे तो हम जनपद को सफलता की सीढ़ी चढ़ाने में सफल होंगें।
कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन की तरफ से सीनियर प्रोग्राम लीडर सैफ्फुर रहमान द्वारा बहराइच में अब तक के पिरामल फाउंडेशन के किये कार्यों को बताया गया। जिसमें शिक्षा से जुड़े कार्यों एवं आगामी योजनाओं की भी बात की गई। वही टीम पिरामल से डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीड मोहम्मद यूसुफ ने अपने कार्यरत विभाग स्वास्थ्य से जुड़े विषय को प्रस्तुत क़िया।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में टीम पिरामल से गांधी फेलो देवयानी, कृति, शालिनी, शगुफ़्ता भी मौजूद रहे। वहीं वर्ल्ड विज़न इंडिया की टीम से अशोक, पंचशील संस्थान से ध्रुव, महिला बाल विकास संस्थान से संतोष, परजायत्न से अनिल त्रिपाठी, हुमाना से पीरचंद, मनोज आदि मौजूद रहे।