मिहींपुरवा। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर जिले में चल रहे गणेश महोत्सव में बप्पा के भक्तों के लिए प्रत्येक दिन भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। गुरुवार को गणेश पूजा के दूसरे दिन श्री सार्वजनिक गणेश पूजा महोत्सव समिति के पंडाल में भगवान गणेश आरती के साथ भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।
भजन संध्या के इस कार्यक्रम में कुशभवनपुर से आये धर्मेंद्र पंडित व लखनऊ से आई वर्तिका तिवारी ने अपने भजनों से बप्पा के चाहने वालों को भक्ति के रस में सराबोर कर दिया। देर रात तक पांडाल में उपस्थित सभी लोग वर्तिका तिवारी के गाये भजनों पर झूमते और ताली बजाते दिखे। तेरे भवन में गाएंगे, तेरे द्वार पे नाचेंगे जैसे तमाम भजनों के जरिये वर्तिका तिवारी ने पांडाल के दर्शकों को भक्तिमय माहौल में डुबोये रखा।
इसी क्रम में कुशभवनपुर से आये धमेंद्र पंडित के भजनों ने देर रात तक बप्पा के भक्तों को बांधे रखा। बप्पा के जयकारों से पूरा पांडाल गूंज उठा। भजन संध्या के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण के साथ विदा किया गया। इस दौरान सभी भक्तिमय माहौल में नजर आए।
भजन संध्या में कमेटी के अध्यक्ष रवि प्रकाश मदेशिया, उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह, महामन्त्री सन्तोष जायसवाल, मंत्री प्रशांत पोरवाल, सन्तोष पोरवाल, विशाल मदेशिया ‘छोटू’ समेत ग्राम प्रधान मिहींपुरवा बब्लू मदेशिया व अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।