वाराणसी। यूपी के वाराणसी के चौक थाने से जुड़ी पियरी चौकी की कथित वसूली लिस्ट वायरल है। अमिताभ ठाकुर ने लिस्ट को ट्वीट करते हुए शिकायत की तो वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लिया है। तत्काल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पूर्व आईपीएस अफसर और अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर चौक थाने के पियरी चौकी से संबंधित कथित तौर पर वसूली सूची जारी की है। इस सूची में ज्यादातर नाम एक ही वर्ग के भी दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से यह सूची प्राप्त हुई है। यह सूची अगस्त 2022 की वसूली की सूची बताई गई है।
इस सूची में कई लोगों के नाम और उनसे प्राप्त धनराशि अंकित है। अमिताभ ठाकुर के अनुसार सूचना देने वाले ने बताया कि इसमें कई अपराधियों के नाम भी हैं, जिसमे एक अपराधी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है। अमिताभ ठाकुर ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से की है। जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने इसकी जांच डीसीपी काशी जोन को सौंपी है।
बता दें यूपी कैडर के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर भी राजनीतिक दल अधिकार सेना बनाकर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। एक ओर जहां अपनी सियासी नैया पार लगाने के लिये अमिताभ ठाकुर जिले स्तर पर पदाधिकारियों की फौज खड़ी करके अपने संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं। वहीं नगर निकाय चुनावों में एक्टिविस्ट और अधिवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर को लखनऊ मेयर पद का प्रत्याशी बनाने का बड़ा एलान कर दिया है।