चित्रकूट। यूपी के चित्रकूट में भैंस की पूंछ कटने पर युवक ने घूम-घूम कर लोगों को डुग्गी पीट कर गाली और धमकी दी। युवक ने पूरे गांव में एलान किया कि वह सबको एससी/एसटी एक्ट में फंसवा देगा। इसे लेकर ग्रामीणों ने थाना के सामने विरोध-प्रदर्शन कर आरोपी को पकड़ने की मांग की। पुलिस ने आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
घटना सरधुवा थाने में रैपुरवा गांव की है। अनुसूचित जाति के बोधीलाल की भैंस घर के बाहर सड़क पर बंधी थी। जिसकी पूंछ किसी वाहन से कट गई। बोधीलाल घर लौटा तो पत्नी ने उसको भैंस के बारे मे बताया। उसने आरोप लगाया कि जानबूझकर ऐसा किया गया है। इसके बाद बोधीलाल ने शराब पीकर बाइक में पीछे नंगडिया बजाने वाले को बैठाया और पूरे गांव में डुग्गी पीटकर एक-एक घर के दरवाजे पर जाकर गाली थी।
ग्रामीणों का आरोप है कि घर की बहन बेटियां बाहर निकली तो उनसे भी उसने अभद्रता की। 27 अगस्त को रात में 11 बजे तक वह बाइक से गांव में घूमा था। दो दिन ग्रामीण उसका विरोध जताने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
वहीं मंगलवार को लवकुश त्रिपाठी, कमल त्रिपाठी, हरी नारायण त्रिपाठी, जय गोपाल त्रिपाठी, गयादीन, रामलाल, जानकीशरण, अवध बिहारी, अंगद, रामकृष्ण, सोमनाथ, पंकज त्रिपाठी, कृष्ण बिहारी, रामनरेश, राहुल सिंह, पिंटू गुप्ता, अजीत गुप्ता व शुभम त्रिपाठी समेत ग्रामीण सरधुवा थाने में पहुंचे और घटना सामूहिक तहरीर दी।
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित बोधीलाल के खिलाफ गाली गलौज व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।