लखनऊ। यूपी के लखनऊ के डुप्लीकेट सलमान खान के खिलाफ एक बार फिर मुकदमा दर्ज हो गया है। इस बार उसने रेलवे ट्रैक पर लेटकर बिना टी शर्ट के इंस्टाग्राम रील बनाई है, जिसको लेकर जीआरपी लखनऊ ने रेलवे एक्ट के तहत उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
डुप्लीकेट सलमान खान के नाम से पहचाने जाने वाले आजम अली अंसारी ने लखनऊ सिटी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ‘तेरे नाम’ मूवी के ‘तेरे नाम हमने किया है…’ गाने पर वीडियो बनाया। जिसमें वह बगैर शर्ट के नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लखनऊ सिटी आरपीएफ सक्रिय हो गई। आरपीएफ प्रशासन ने आजम अली अंसारी के खिलाफ आरपीएफ एक्ट की 147, 145 व 167 धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आजम अली अंसारी अभी फरार चल रहा है। उसकी तलाश में आरपीएफ की टीम ने बुधवार को चौक के कई इलाकों में दबिश दी। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के आरपीएफ कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्र ने बताया कि आजम अली अंसारी उर्फ डुप्लीकेट सलमान खान के खिलाफ आरपीएफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक संवेदनशील जगह होती है। उस पर या उसके इर्दगिर्द इस तरह की हरकतें कानून का उल्लंघन है।
सलमान के सारे स्टाइल कॉपी करता है
आजम अंसारी पुराना लखनऊ के रहने वाले हैं। वो खुद को सलमान का खान का सबसे बड़ा फैन बताते हैं और उन्हीं की तरह कपड़े, ब्रेसलेट पहन कर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते हैं।आजम अली अंसारी को लगभग 87 हजार से भी ज्यादा इंस्टा यूजर्स फॉलो करते हैं। यूट्यूब पर भी आजम अंसारी के लगभग 3 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। आजम सलमान के सारे स्टाइल कॉपी कर उन्हीं के गानों पर वीडियो बनाकर डालते हैं। वॉकिंग स्टाइल से लेकर हेयरस्टाइल सब सलमान खान से इंस्पायर्ड होता है। इंस्टाग्राम पर उसके कई फोटो और वीडियो देखे जा सकते हैं जिसमें उसने सलमान के गानों पर डांस किया है। कई लोग आजम के फैन हैं। यहां तक कि लखनऊ में जाकर भी लोग आजम के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं।
पहले भी हो चुकी है गिरफ़्तारी
इससे पहले ठाकुरगंज पुलिस ने आजम अंसारी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर उन्हें अरेस्ट किया था लेकिन बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी। उस समय आजम ने घंटाघर चौराहे पर भीड़ के बीचोंबीच रील बनाई थी।