नानपारा। नानपारा क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाली एंबुलेंस की सौगात दी गई है। मंगलवार को नानपारा विधायक ने हरी झंडी दिखाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से वैन को रवाना किया।
विधायक रामनिवास वर्मा ने कहा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के सहयोग से आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस नानपारा को प्राप्त हुई है। इससे स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी। आधुनिक एम्बुलेंस मिलने से गंभीर मरीजों को सुविधा का लाभ मिल पाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सीबी राम ने बताया कि पहले से पांच एंबुलेंस हैं। मंगलवार को जो एंबुलेंस प्राप्त हुई है, वह आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह एम्बुलेंस अर्द्ध वैन्टीलेटर युक्त है। क्रिटिकल मरीजों के लिए यह बहुत उपयोगी होगी, इससे सांस व बीपी के गम्भीर मरीजों को जिला चिकित्सालय ले जाने में आसानी होगी।
इस दौरान कार्यक्रम में डा. सन्तोष यादव, आरके विश्वास, मनीष मिश्रा, नरेश अग्रवाल, राम किशोर अग्रवाल, राम स्वरूप अग्रवाल, बीजेपी नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता, अशोक जायसवाल, नगर पालिका परिषद के ब्रान्ड अम्बेसडर चमन चौरसिया, अपना दल के पेशकार वर्मा, सौरभ वर्मा, आनंद रस्तोगी और विपिन सिंह आदि उपस्थित रहे।