मोतीपुर। खराब मोबाइल नेटवर्क से मोतीपुर तहसील क्षेत्र में उपभोक्ता इन दिनों खासे परेशान हैं। एक ओर डिजिटल इंडिया के तहत गांवों में भी तेज नेटवर्क मुहैया कराने का दावा किया जाता है। यहां टेलीकाम कंपनियां उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डालने का काम कर रही हैं।
गाँव सेमरी घटही में बीएसएनएल के साथ एक अन्य निजी मोबइल कम्पनी जिओ का टावर कंबाइन लगा हुआ है ताकि ग्रामीणों को नेटवर्क की समस्या न हो। लेकिन बिजली जाने के बाद मोबाइल से नेटवर्क चला जाता है। ऐसे में उपभोक्ता कॉल ड्रोपिंग के साथ साथ इंटरनेट न चलने की समस्या का सामना कर रहे हैं।
शनिवार को गाँव सेमरी घटही एवं आस पास क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने टॉवर के पास एकत्र होकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि गाँव में वैसे ही बिजली नहीं आती है, उसके बाद मोबाइल नेटवर्क भी ठीक से काम नहीं करता है। नेटवर्क की समस्या की वजह से जनसेवा केंद्रों, खाद विक्रेताओं, डाक विभाग आदि महत्वपूर्ण जगहों पर नुकसान हो रहा है। टेलीकॉम कम्पनियां लाखों-करोड़ो कमा रही हैं लेकिन उपभोक्ताओं को सुनने वाला कोई नहीं है।
इस दौरान गौरी शंकर मिश्रा, सत्यम मिश्रा, सोने लाल मिश्रा, हिमांशु जायसवाल, विनीत जायसवाल, विकास जायसवाल, निर्मल वर्मा, उत्तम वर्मा, मनोज वर्मा, सोनू वर्मा, दीनानाथ वर्मा, चंदन, रवि पोरवाल, आशिफ खान, करीम खान आदि ग्रामीण मौजूद रहे।