बहराइच। यूपी के बहराइच में शुक्रवार देररात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 थी। भूकम्प के झटके लखनऊ समेत लखीमपुर-खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर समेत नेपाल से सटे कई जिलों में झटके महसूस किए गए।
नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला भूकंप का केन्द्र था, जिसने लखनऊ तक अपना असर डाला। शुक्रवार देर रात करीब एक बजकर 12 मिनट पर लखनऊ में तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता लखनऊ में 5.2 थी और गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी। उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ की नेपाल की राजधानी काठमांडू से दूरी करीब 400 किलोमीटर है। इसकी दिशा भी लखनऊ की ओर ही थी, इसलिए यहां झटकों की तीव्रता अधिक रही। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाने में लगे थे। भूकंप का केन्द्र लखनऊ से 139 किमी उत्तर-पूर्व में बहराइच के आसपास था।
जब भूंकप आया तो उस समय अधिकतर लोग सो चुके थे। वहीं, कई लोग अभी पूरी तरह से नींद में नहीं थे। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लगा कि मेरा बिस्तर हिल रहा है। जल्दी से माता-पिता की ओर दौड़े और ये सोचा कि घर का कौन सा दरवाजा हमें सबसे तेजी से बाहर निकालेगा। उस समय तो महंगे मोबाइल, लैपटॉप या कैश के बारे में भूल ही गए थे।
लखनऊ में जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया के भूकंप सेल के निदेशक केसी जोशी के अनुसार भूकंप के लिहाज से लखनऊ की धरती सुरक्षित है। यहां की मिट्टी में भूकंप के झटकों को सहने की ताकत है। यह सेडीमेंटरी रॉक की मोटी लेयर है, इसलिए यह शॉक एब्जार्बर का काम करती है।