बहराइच। तहसील कैसरगंज के मंझारा तौकली स्थित तीनसौरेती के चंद्रदेवपुरवा घाट के पास शुक्रवार को घाघरा नदी में नहाने गईं तीन किशोरियां गहरे पानी में जाने के कारण डूब गईं। तत्काल गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई। काफी खोजबीन के बाद भी तीनों किशोरियों का पता नहीं चल सका।
कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गोडरिया नंबर तीन के मजरा तीन सौ रेती गांव निवासी 15 वर्षीय संगीता, 16 वर्षीय काजल व 17 वर्षीय शोभा देवी दो अन्य सहेलियों के साथ शुक्रवार को गांव स्थित चंद्रदेवपुरवा घाट नदी में नहाने गईं थीं। इस दौरान सभी नदी के गहरे पानी में पहुंच गई। डूबती किशोरियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग भागकर मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दो किशाेरियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन शोभा देवी, संगीता व काजल का पता नहीं चल सका।
तीन किशोरियों के डूबने की बात सुनते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही कैसरगंज विधायक आनंद यादव, एसडीएम महेश कुमार कैथल व कैसरगंज कोतवाल दद्दन सिंह मौके पर पहुंचे।
तत्काल गोताखोरों को बुलाया गया लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी किशोरियों को पता नहीं चला। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने भी तलाश शुरू कर दी। कैसरगंज कोतवाल दद्दन सिंह ने बताया कि तलाश की जा रही है। घटना से किशोरियों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।