बहराइच। गोंडा-वाराणसी ट्रेन का बहराइच तक विस्तार कर दिया गया है। बुधवार को सांसद की मांग पर ट्रेन को हरी झंडी मिल गई है। अब बहराइच रेलवे स्टेशन से गोंडा होते हुए बनारस तक इंटर सिटी ट्रेन का संचालन होगा।
वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान गोंडा से बनारस तक इंटरसिटी ट्रेन संचालित हो रही थी। इस ट्रेन को बहराइच से संचालित कराने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने बहराइच सांसद से अपील की थी। सांसद ने केंद्रीय रेलमंत्री से मिलकर यात्रियों की सुविधा व तराई की बेहतरी का हवाला देकर इंटरसिटी को बहराइच तक संचालित कराने की मांग की थी। रेलमंत्री ने आश्वासन भी दिया था लेकिन जब पूर्वोत्तर रेलवे ने इंटरसिटी ट्रेन की समय सारिणी जारी की तो उसमें पूर्व की भांति ट्रेन संचालन का फैसला लिया गया।
रेलवे प्रशासन के ऐलान में ट्रेन को बहराइच तक विस्तारित करने का कोई जिक्र नहीं था। इसी को लेकर नाराज सांसद ने रेलवे प्रशासन पर बहराइच की जनता को उपेक्षित करने का आरोप लगाते हुए 22 अगस्त को डीआरएम आफिस पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली।
वहीं अब रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर विवेक कुमार सिन्हा ने ट्रेन संचालन की हरी झंडी दे दी है। जिले के लोग सावन या अन्य माह में बनारस में काशी विश्वनाथ की यात्रा कई वाहनों को बदलकर करते थे लेकिन जिला मुख्यालय से इंटर सिटी ट्रेन का संचालन शुरू होने से अब जिले के लोग सीधे बनारस जाकर काशी विश्वनाथ जा सकेंगे। समय के साथ उनका किराया भी बचेगा।बहराइच रेलवे स्टेशन से इंटर सिटी ट्रेन 21 अगस्त को सुबह 5.15 मिनट पर बनारस के लिए रवाना होगी। ट्रेन बहराइच से चलकर पयागपुर और इसके बाद गोंडा में रुकेगी।