मेरठ। यूपी के मेरठ में चार साल पहले एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई युवती और ड्राइवर की प्रेम कहानी का मंगलवार को खौफनाक अंत हो गया। पति, पुलिस और ग्रामीणों को मां व दोनों बेटियों के शव एक पेड़ से लटके मिले। पुलिस हत्या और आत्महत्या, दोनों बिंदु पर जांच कर रही है।
खरखौदा के गोविंदपुर गांव के मुश्ताक ट्रक चालक है। पांच साल पूर्व उसके मोबाईल नंबर पर एक मिस्ड कॉल आई, जो आयशा की थी। आयशा जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा की रहने वाली थी। दोनों में बातें होती गई। एक वर्ष तक दोनों की बाते होती रही। दोनों एक दूसरे से मिले। दोनों की प्रेम कहानी आगे बढ़ती रही। चार वर्ष पूर्व दोनों ने कोर्ट में जाकर प्रेम विवाह कर लिया। दो वर्ष पूर्व आयशा ने बेटी आईफा को जन्म दिया। छह माह पूर्व दूसरी बेटी अलफिशा पैदा हुई।
निकाह परिवार की मर्जी के खिलाफ हुआ था इसीलिए आयशा का अपने मायके में आना-जाना बंद हो गया था। उधर, बेटियों की परवरिश और घर में आमदनी को लेकर अक्सर पति-पत्नी में विवाद होने लगा। मंगलवार को आयशा ने मासूम बेटियों समेत खुद का जलाने का प्रयास किया लेकिन पति ने उसे रोक लिया।
बुधवार सुबह नया मोबाइल न दिलाने पर मुश्ताक और आयशा में मारपीट हुई। इसके बाद मुश्ताक ने 112 पर फोन कर पत्नी के झगड़े की बात बताई। पुलिस के पहुंचने से पहले आयशा दोनों बेटियों को लेकर घर से निकल गई। तलाशने पर भी जब वह नहीं मिली तो मुश्ताक ने खरखौदा थाने जाकर गुमशुदगी में रिपोर्ट दर्ज कराई।
जब उन्हें तलाशा गया तो आयशा और उसकी दो मासूम बेटियों के शव एक ही पेड़ पर रस्सियों से लटके मिले। इसके बाद सीओ किठौर, इंस्पेक्टर खरखौदा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की सूचना पर मायके से आयशा के भाई नफीस पहुंचे और कहा कि उसने परिवार की मर्जी बगैर निकाह किया था। उससे परिवार का कोई वास्ता नहीं।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि फॉरेंसिक टीम से जांच कराई गई है। महिला और उसकी दोनों बेटियों के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। तीनों की हत्या की गई या महिला ने बेटियों को मारने के बाद आत्महत्या की इसकी जांच की जा रही है।
अगर आत्महत्या, तो पेड़ पर कैसे चढ़ी आयशा?
आयशा और उसकी दो बेटियों की मौत के मामले में कई सवाल सुलग रहे हैं। अगर आत्महत्या की थ्योरी को सही मानें तो फिर 17 फीट ऊंचे शीशम के पेड़ पर वह कैसे चढ़ी? सीओ किठौर अमित कुमार का कहना है कि यह संदेह के दायरे में है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। सीओ के मुताबिक महिला ने घर में आग लगाने का प्रयास भी किया था, इसी सूचना पर यूपी 112 की गाड़ी पहुंची थी। कुछ कपड़े भी जले हुए घर में मिले हैं। मुश्ताक पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।