सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर में तिरंगा यात्रा का वीडियो वायरल होने से खलबली मच गई। वीडियो में छात्र पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जबकि स्कूल ने छह छात्रों को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है।
आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान गंगोह नगर के स्कूलों ने सामूहिक तौर से तिरंगा रैली निकाली थी। सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध एक स्कूल के छात्र नारे लगाते हुए वापस जा रहे थे। छात्र पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे, इस दौरान वहां से गुजरती कार सवार युवकों ने वीडियो बना लिया। बाद में यही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। स्कूल प्रबंधन को जानकारी मिलने के बाद कक्षा 12 के चार और कक्षा 11 के दो छात्रों को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।
गंगोह कोतवाली प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि छह छात्रों के खिलाफ आइपीसी की धारा 153बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले लांछन आदि जैसे आरोपों में यह धारा लगाई जाती है। इसमें तीन वर्ष तक की सजा का प्राविधान है।