लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ पर बम हमले की धमकी को सुरक्षा एजेंसियां गंभीरता से ले रही हैं और जांच शुरू कर दी गई है।
लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर पर एक बैग में धमकी भरी चिट्ठी मिली है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। चिट्ठी में लिखा है कि अवैध बूचड़खानों के खिलाफ PIL करने से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है। साथ ही चिट्ठी में यह भी लिखा गया है कि ओवैसी (AIMIM चीफ) और मौलाना मदनी को तुम लोगों ने रुलाया है उनके आंसुओ का बदला लेंगे।
सीएम योगी पर बम से हमला करने की धमकी के मामले में आलमबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में सलमान सिद्दीकी को नामजद बनाया गया है। सलमान सिद्दीकी प्रदेश में बूचड़खानों को बंद कराए जाने के सरकार के फैसले से नाराज बताया जा रहा है। इस कारण उसने सीएम योगी और पीआईएल एक्टिविस्ट देवेंद्र तिवारी को जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस ने इस मामले को गैर संज्ञेय अपराध (एनसीआर) के दायरे में दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लखनऊ पुलिस की ओर से इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले इस प्रकार की धमकी की प्रशासन की ओर से गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है।