बहराइच। जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यहां 5 मिनट देरी से आने पर होमगार्डों को सजा दी गई। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने सभी को मेंढक बनकर दौड़ लगाने की सजा दी। इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार यह विडियो दो दिन पुराना है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी मेढ़क की तरह कूदते हुए आगे बढ़ रहे हैं, वीडियो सामने आने के बाद होमगार्ड संघ ने नाराजगी व्यक्त की। होमगार्ड संघ के जिला महामंत्री रमाकांत श्रीवास्तव ने बताया कि दीवान शशिकांत कौल आए दिन होमगार्डों का शोषण करते हैं। यह 10 वर्ष से एक ही जिले में नौकरी कर रहे हैं। इसकी जांच कराकर कार्यवाई की जाए।
वहीं दीवान का कहना है कि वह शासन के निर्देश पर होमगार्डों को ट्रेंड कर रहे थे। मामले को लेकर बहराइच पुलिस का कहना है कि वीडियो ट्रैफिक ड्यूटी में लगे होमगार्ड के साप्ताहिक प्रशिक्षण का है इसमें उन्हें ट्रैफिक के नियम कानून से अवगत कराया गया एवं फिजिकल एक्टिविटी कराई गई है।