हमीरपुर। डीजे की धुन, डांस करते बाराती, नोटों की बारिश… शादी का जश्न अपने शबाब पर था। गाना बज रहा था ‘तेरे इश्क में नाचेंगे…’. ऐसा लग रहा था कि इस खास मौके पर हर कोई डांस कर रहा है। इसी बीच जश्न में भंग पड़ गया और एक घोड़ा डीजे की धुन पर बेकाबू होकर नाच रहे बरातियों के ऊपर चढ़ गया। यह दिलचस्प मामला यूपी के हमीरपुर जिले का है, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो देखकर ऐसा लगा कि घोड़ा भी बारातियों के साथ डांस कर रहा है लेकिन तब तक कई बारातियों को घोड़े ने कुचल दिया था।
सोमवार को कस्बे के स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुसियारी से मुस्लिम समुदाय की बरात आई थी। इसमें बराती डीजे की धुन पर थिरकते हुए नोट उड़ा रहे थे। इसी बीच डीजे की धुन पर मालिक अपने घोड़े को नचाने लगा लेकिन डीजे की तेज आवाज की वजह से घोड़ा विदक गया और अचानक घोड़ा दोनों पैर उठाकर बारातियों के बीच घुस गया और वहां नाच रहे युवाओं को घायल करता हुआ भाग खड़ा हुआ। घोड़ा बिदकने के साथ ही कुछ समय के लिए बरातियों में भगदड़ मच गई।
इस घटनाक्रम में अनवार व मुनीर समेत एक दर्जन लोगों के चोटें आईं है। कुछ बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गईं। घायलों को पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। उसके बाद बरात के अन्य कार्यक्रम संचालित किए गए।