मिहींपुरवा। प्रत्येक महीने के पहले मंगलवार को आयोजित होने बाले सम्पूर्ण तहसील दिवस का आयोजन सोमवार को मिहीपुरवा (मोतीपुर) तहसील क्षेत्र में किया गया। हांलाकि इस तहसील दिवस में डीएम माला श्रीवास्तव को आना था लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में तहसील का सम्पुर्ण समाधान दिवस मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।
इस समाधान दिवस में कुल 152 शिकायतें आई। इनमे 10 समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतें अग्रिम कार्यवाही के लिये सम्बंधित विभागों को ट्रांसफर कर दी गईं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा विरेन्द्र मौर्या, डीसी मनरेगा बीरेन्द्र सिंह, जिला पशु अधिकारी बलवन्त सिंह, तहसीलदार हरिश्चन्द्र, नायब तहसीलदार अहमद फरीद खां, एसडीओ कतर्नियाघाट, खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र गुप्ता, थानाध्यक्ष मोतीपुर प्रमोद कुमार सिंह, कोतवाल मुर्तिहा शेष मणि पाण्डेय, थानाध्यक्ष सुजौली समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।